Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक के पास से राहगीर को राजा चौक ले जाने के बहाने एक ऑटो चालक ने राहगीर से 17 सौ रुपये लूट कर सुनसान रास्ते में उतार कर फरार हो गया. इस संबंध में सरदारगंज चौक पर वापस आये राहगीर मोहउद्दीननगर निवासी सोनू कुमार ने उस ऑटो चालक को पहचान लिया. डायल 112 को इसकी सूचना दी. राहगीर ने बताया कि वह सिलिगुड़ी से दलसिंहसराय बस से आया था. इसी दौरान वह अपने घर मदुदाबाद जाने के लिए सरदारगंज से ऑटो पकड़ा जो राजा चौक तक जाती. ऑटो में कोई दूसरा सवारी नहीं थे. ऑटो चालक उसे राजा चौक नहीं ले जाकर पगड़ा की ओर ले गया. रास्ते में धमकी देते हुए 18 सौ रुपये जबरन ले लिया. इसके बाद चालक उसे सुनसान जगह पर उतार कर फरार हो गया. वह पैदल ही सरदारगंज चौक आया. उसी ऑटो चालक को देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दोनों को थाना पर ले गयी. ऑटो चालक ने ऑटो रिजर्व करने का पैसा लेने की बात कही. वहीं दोनों के बीच आपसी समझौता के बाद पुलिस ने दोनों को जाने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें