Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और निजी संस्था की ओर से मानव तस्करी और बाल मजदूरी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम को लेकर इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया ने बताया कि 15 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक विश्व मानव तस्करी दिवस पखवाड़ा के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ थी. इस बीच रेलवे पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पदाधिकारियों ने विस्तार से बाल मजदूरी और मानव तस्करी के बारे में जानकारी दी गई. जागरूकता में रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष बी. आलोक और स्टेशन प्रबंधक विमल सिंह उपस्थित रहे. इसके साथ ही संस्था के पदाधिकारी द्वारा रैली निकाल कर बाल मजदूरी, मानव तस्करी को लेकर लोगों के बीच पंप्लेट भी बांटा गया. यात्रियों के बीच जानकारी दी गई किसी तरह के भी समस्या होने पर 1098 पर पुलिस को जानकारी दें मानव तस्करी रोकने से अपराध की संभावनाएं कम होती है मौके पर सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी सहित प्रयास और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें