Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:समस्तीपुर : जिले में जगह-जगह डा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर कई कार्यक्रम हुए. भाकपा जिला परिषद व खेमयू के संयुक्त आयोजन में जिला कार्यालय में जयंती मनायी गयी. आंबेडकर नगर प्रावि में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इसके बाद सीपीआई जिला कार्यालय में गोष्ठी हुई. अध्यक्षता सोगारथ राय ने की. संचालन सुधीर कुमार देव ने किया. जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अनिल प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद पंजी, मो. मुन्ना, डॉ बी. सिंह आदि ने विचार रखे. जनौस जिलाध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में समारोह हुआ. मौके पर संजय कुमार, अनिल कुमार राय, गंगाधर झा, विजय कुमार आदि थे. इधर, मोरदीवा में युवा आंबेडकर एकता क्लब की ओर से बैद्यनाथ राय की अध्यक्षता में जयंती मनी. किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, सुखदेव राय आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें