Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary: रोसड़ा : अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डगवर टोली स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया. कार्यकर्ताओं ने शहर में पैदल मार्च किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार मिश्र, सरोज कुमार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, उपेंद्र नारायण पोद्दार, वीरेंद्र नारायण झा, श्याम पूर्वे आदि थे. राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनायी. प्रखंड युवा अध्यक्ष अमरेश कुशवाहा की अध्यक्षता में दशरथ सहनी, नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन, नौशाद अली, राजेंद्र यादव, इरशाद आलम थे. सीपीआई के बैनर तले चकथात पूरब के गोविंदपुर वार्ड दो महादलित बस्ती में अंबेडकर की जयंती मनाई गई. विचार गोष्ठी हुई. अध्यक्षता विलक्षण पासवान ने की. मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ शिव शंकर प्रसाद सिंह ने भारत रत्न बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व के पर्याय का दर्जा दिया. संचालन जगदीश पासवान ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें