Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary: बाबा साहेब का जीवन गैर बराबरी को मिटाने के लिए समर्पित रहा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा आंबेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया.

By PREM KUMAR | April 14, 2025 11:25 PM
feature

Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा आंबेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. लोगों ने सहभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर नगर निगम अंतर्गत अकबरपुर दास टोला स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया. जहां सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया. शिक्षक राजीव कुमार झा ने आंबेडकर के जीवन वृत्त पर व्यापक चर्चा करते हुए उन्हें युग दृष्टता बताया. उनका जीवन पूरे देश के वंचित लोगों व महिलाओं के प्रति समर्पित था.

राष्ट्र निर्माण में डॉ आंबेडकर का अविस्मरणीय योगदान

डा. आंबेडकर का जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर

शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के सभागार में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनायी गयी. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अकल राम ने किया. पूर्व जिपा संजय राम, प्रो विन्देश्वर दास, कपिल देव पासवान, ब्रजभूषण प्रसाद सुमन की मौजूदगी में अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नंदलाल राम ने की. संचालन संघ के सचिव जगजीवन राम ने किया. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अलावे कोषाध्यक्ष चंदेश्वर राम, एचएम तपन कुमार दास, फिरोज आलम, सुरेश पासवान, महेश कुमार, डॉ गंगा सागर, अजय कुमार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. उसे अनुकरणीय बताया. मौके पर अनिल कुमार, रकटू सदा, शम्भू रजक, इन्द्रजीत पासवान, गणेश राम, अमर प्रकाश, रवि कुमार, जयकान्ति देवी, बिन्दु कुमारी, कुन्दन कुमार राम, मदन मोहन दास, नीलम देवी आदि मौजूद थे. मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. विधायक राजेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. एज्या यादव प्रमुख जवाहर लाल राय, मनोज प्रसाद सुनील, वीरेंद्र राम, उमाशंकर सिंह, रितेश चौधरी, अमित कुमार सिंह गुल्लू, धर्मेंद्र कुमार साह, अमरनाथ राम, लालबाबू पासवान, सुरेंद्र राय, रामदयाल सिंह, अखिलेश्वर राय, नंद कुमार सिंह कुशवाहा, धर्मवीर कुंवर, शंकर राम, राजकिशोर राय, संजीव राय, दिनेश राय, सुजीत भगत, विश्वनाथ राउत, त्रिलोकी राय, दिनकर राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version