3 संदिग्ध लिए गए हिरासत में
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. प्रदेश एसटीएफ की टीम भी लगातार छापेमारी कर रही है. मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली और पटना के कुछ इलाकों में छापेमारी हुई है. साथ ही 3 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस गिरोह तक पहुंच चुकी है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोना लूटकांड में पटना और समस्तीपुर जेल में बंद मास्टरमाइंड से भी पूछताछ की गई है. कई अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
अपराधियों ने गोली भी चलाई
समस्तीपुर में बैंक लूट के दौरान एक अपराधी ने बैंक के अंदर फायरिंग भी की थी, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ. लूटपाट के बाद अपराधी बैंक का सीसीटीवी डीवीआर, कर्मचारियों और ग्राहकों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. भागने से पहले उन्होंने सभी को बाथरूम और अन्य कमरों में बंद कर दिया.
दो सप्ताह पहले से अपराधी कर रहे थे रेकी
सूत्रों के अनुसार, इस लूट की योजना काफी सुनियोजित तरीके से बनाई गई थी. अपराधियों ने करीब दो सप्ताह तक बैंक की रेकी की थी और बैंक के इंटीरियर की गहराई से जानकारी हासिल कर ली थी. बताया जा रहा है कि अपराधियों को बैंक के भीतर लॉकर और गोल्ड लोन डिपॉजिट वाले स्थानों की सटीक जानकारी थी, जिससे स्पष्ट होता है कि यह लूट किसी लोकल लाइनर की मिलीभगत से अंजाम दी गई है.
ALSO READ: India-Pak War: भारत-पाक जंग के बीच बिहार के इन 7 जिलों में विशेष अलर्ट, एक-एक लोगों की हो रही जांच