समस्तीपुर .स्कूल से बाहर और नामांकन लेने के बाद भी पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों के लिए 6 और 9 माह का विशेष कोर्स चलेगा. शिक्षा विभाग ने इसकी पहल शुरू की है. इन बच्चों के लिए विशेष गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र चलाए जायेंगे. गृहवार सर्वेक्षण में इन बच्चों को चिन्हित किया गया था. विभाग ने चिह्नित बच्चों की 25 जून तक मैपिंग का निर्देश दिया है. विशेष कोर्स पर प्रति बच्चा तीन हजार से 4500 रुपए खर्च किये जायेगे. विशेष प्रशिक्षण केंद्र के लिए नामित शिक्षकों को विभाग ट्रेनिंग देगा. शिक्षक केंद्र पर पढ़ाने से पहले बच्चों का बेस लाइन टेस्ट करेंगे. फिर छह और 9 महीने में उम्र सापेक्ष कक्षा के अनुरूप इन बच्चों को दक्ष बनाया जायेगा. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि विद्यालय से बाहर के चिह्नित बच्चों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में विशेष प्रशिक्षण केन्द्र (गैर-आवासीय) 10 जुलाई से शुरू करने का निर्देश मिला है. समग्र शिक्षा के तहत चिह्नित बच्चों के लिए यह विशेष प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किया जाना है. जिले की ओर से उपलब्ध कराए गए चिह्नित बच्चों की सूची को विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है. राज्य परियोजना निदेशक मयंक वारवाडे ने विशेष प्रशिक्षण केन्द्र के लिए नामित शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 25 जून से 5 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र का नाम, नामित शिक्षक, केन्द्र प्रारंभ व समापन की तिथि, बच्चों की सूची आदि की जानकारी संबंधित केन्द्र पर प्रदर्शित करने को कहा है. चिह्नित बच्चों की दक्षता की बेसलाइन जांच केन्द्र शुरू होने के तीन दिनों के अंदर नामित शिक्षक करेंगे. साथ ही वे सात दिनों के अंदर चिह्नित बच्चों का अलग-अलग प्रोफाइल बना लेंगे. प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शैक्षणिक स्तर परखने के लिए बेसलाइन टेस्ट कराया जायेगा. यह टेस्ट कक्षा 3 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को होगा. जिसमें यह परखा जायेगा कि बच्चा कौन सी कक्षा में अध्ययनरत है और उसका स्तर किस प्रकार है. कमजोर स्तर के बच्चों को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई कराई जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें