Samastipur : बटहा के छात्र सौरभ को नीट में 340 वां रैंक

सौरभ ने ऑल इंडिया रैंक में 340 वां स्थान लाकर अपने विद्यालय, परिवार और जिले के साथ ही बिहार को भी गौरवान्वित किया है.

By Ankur kumar | June 19, 2025 6:03 PM
feature

रोसड़ा . मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के पूर्व छात्र और छौराही निवासी शिक्षक दंपत्ति मनोज कुमार एवं रीना देवी के सुपुत्र सौरभ कुमार ने 625 अंक हासिल कर अपनी प्रखर प्रतिभा का इतिहास रच दिया है. मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि सौरभ ने ऑल इंडिया रैंक में 340 वां स्थान लाकर अपने विद्यालय, परिवार और जिले के साथ ही बिहार को भी गौरवान्वित किया है. बताते चलें कि 2023 की सीबीएसई दशम परीक्षा में भी अन्य परीक्षार्थियों को पछाड़ कर सौरभ कुमार स्कूल टाॅपर रहे थे. उनकी इस नवीनतम महत्वपूर्ण उपलब्धि से विद्यालय परिसर और क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है. विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल आदि ने उज्जवल भविष्य की की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version