Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड के पांच बीएलओ से बीडीओ ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें बीएलओ पर वरीय पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना के साथ-साथ कर्तव्य में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया है. जिन मतदान केंद्रों पर के बीएलओ स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसमें बूथ संख्या 43, 123, 127, 129 एवं 220 बूथ शामिल हैं. मामले में बीडीओ देवेंद्र कुमार का बताना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्रों के मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. इसमें बीएलओ की भूमिका महती होती है. बावजूद इसके कार्य में लापरवाही बरतना एक दंडनीय अपराध है. प्रथम कार्यवाही के रूप में स्पष्टीकरण मांगा गया है. समुचित जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिक की दर्ज कराने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें