सिंघिया : प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को विकास मित्रों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ विवेक रंजन ने की. इसमें बढ़ती गर्मी के को देखते हुए जल संकट की संभावित समस्या पर चर्चा हुई. बीडीओ ने विकास मित्रों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में बंद पड़े नल-जल और खराब चापाकलों की पहचान करें. उन्होंने कहा जिन वार्डों में पीएचइडी द्वारा बनाये गये नल-जल योजना से जल आपूर्ति बंद है. तकनीकी खराबी के कारण पानी नहीं मिल रहा है. उसकी जानकारी जुटायें. चौक-चौराहों और सरकारी स्थलों पर लगे खराब चापाकलों की भी सूची बनाने का आदेश दिया. मौके पर विकास मित्र कपिलेश्वर सरदार, जीवछ राम, जमादार सदा, सौरभ कुमार, उर्मिला कुमारी और मीणा कुमारी, शिरोमणि कुमारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें