Samastipur News:बीडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की जांच

प्रखंड के ठहरा पंचायत की मनरेगा योजना की जांच बीडीओ रवीश कुमार रवि ने तकनीकी सहायक समेत अन्य के साथ की.

By ABHAY KUMAR | July 19, 2025 7:48 PM
an image

Samastipur News:पूसा : प्रखंड के ठहरा पंचायत की मनरेगा योजना की जांच बीडीओ रवीश कुमार रवि ने तकनीकी सहायक समेत अन्य के साथ की. इसमें भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य भी मौजूद थे. जांच के दौरान सड़क के बीच एवं बाएं साइड में ढलाई करीब 3 इंच पाया गया था. इसके साथ ही बिरौली बगान के अंदर ईंटकरण एवं एक जगह पेवर ब्लाॅक योजना की जांच की गई थी. इसका सेंपल भी लिया गया था. यहां प्राक्कलन एवं मापी पुस्त के बिना ही योजना की जांच की गई. पूछने पर बीडीओ ने कहा कि पूसा मनरेगा पीओ प्राकक्लन एवं मापी पुस्त मांगने पर भी उपलब्ध नहीं करा रहे है. जांच टीम ने मनरेगा से की गई उसी सड़क ढलाई योजना की दोबारा जांच की जिसकी जांच बीडीओ ने तकनीकी सहायक के साथ 14 जुलाई को की थी. जांच टीम ने जो रिपोर्ट दिया है उसमें और 14 जुलाई को की गई जांच में भारी असमानता है. जांच टीम किसी के प्रभाव में आकर गलत रिपोर्ट दे रही है. माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सही से जांच कर सही जांच रिपोर्ट एसडीओ को नहीं दिया गया. ठहरा पंचायत की सभी योजनाओं की पूर्ण वास्तविक जांच नहीं की गई तो भाकपा माले दोबारा आंदोलन करने को विवश होगी. उन्होंने कहा है कि बीडीओ के द्वारा मनरेगा पीओ से प्राक्कलन एवं मापी पुस्त मांगने पर भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. पीओ के द्वारा अपने से वरीय पदाधिकारियों का आदेश नहीं मानने पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version