Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के महिषी वार्ड 11 में घर वाले ने बेटे की शादी का भोज अपने पड़ोसियों को नहीं खिलाया तो नाराज लोगों ने घर पर चढ़ कर फायरिंग की. बारात निकलने से रोका. विरोध जताने पर मारपीट की. इस मामले के पीड़ित पप्पू कुमार राय ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में संत कुमार राय, नूतन कुमारी, रामबालक राय, राजेंद्र राय, सुधा कुमारी, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, अभिजीत कुमार, दीनदयाल राय, रामदयाल राय, रामराजी राय, पिंकी कुमारी, राहुल कुमार, सन्नी कुमार, गुड़िया कुमारी, संगीता कुमारी, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, बलदेव राय आदि को नामजद किया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी आरोपित अपने हाथों में लाठी-डंडा लोहे के रोड पिस्तौल लेकर आये और बोलने लगे शादी में हम लोग को भोज नहीं खिलाया है बारात नहीं जाने देंगे. जिस पर हम लोगों का कहना हुआ कि इनका निदान हम लोग शादी से लौटकर आते हैं तब करेंगे इतना सुनते ही सभी आरोपित मिलकर हम लोगों के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. वहीं अभिषेक कुमार अपने हाथ में लिये पिस्टल से आकाशी फायरिंग करने लगे. इसी बीच घर की महिलाएं व बुजुर्ग बीच बचाव करने आये तो मारपीट करने लगे. थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें