Samastipur : इस्टाग्राम रील बनाने पर युवक को पीटा, इलाजरत

गांव के ही कतिपय लाेगाें ने एक युवक काे मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By Ankur kumar | June 17, 2025 7:28 PM
feature

समस्तीपुर . कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झहुरी गांव में इंस्टाग्राम रील बनाने पर गांव के ही कतिपय लाेगाें ने एक युवक काे मारपीट कर जख्मी कर दिया. मंगलवार दोपहर परिजनों जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी की पहचान झहुरी गांव के वार्ड 12 निवासी जयकरण सहनी के पुत्र विवेक कुमार के रुप में हुई है. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने घर में था. तभी बीस-पच्चीस की संख्या में लोग उनके दरवाजे पर आये और गाली गलौज करने लगे. वह शोर-शराबा सुनकर अपने दरवाजे पर निकला. तभी लोगों ने धौंस दिखाकर पिस्टल की नोक पर उसे जबरन बांध किनारे गाछी में ले गये. वहां बंधक बना कर लाठी-डंडा और पिस्टल के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बार घर से थोड़े दूर अचेतावस्था में लाकर छोड़ दिया. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने इंस्टाग्राम आइडी पर भोजपुरी गाने में एक रील बनाया था. जिसको लेकर गांव के एक व्यक्ति ने आपत्ति जतायी थी. जबकि उसमें कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं था. पीड़ित ने सदर अस्पताल में पुलिस को फर्द बयान दर्ज कराया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version