Samastipur News:एससी-एसटी विकास शिविर में योजनाओं का मिला लाभ

प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम, भदैया, तेतारपुर, माधोपुर सरारी सहित विभिन्न स्थानों पर महादलित विकास मिशन के निर्देश पर एससी-एसटी टोले में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया

By PREM KUMAR | April 30, 2025 11:00 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम, भदैया, तेतारपुर, माधोपुर सरारी सहित विभिन्न स्थानों पर महादलित विकास मिशन के निर्देश पर एससी-एसटी टोले में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने कहा कि महादलित परिवारों के विकास के लिए सरकार कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. हर हाल में सरकार इन परिवारों को लाभकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए प्रतिबद्ध है.इस दौरान सरकार की 22 लाभकारी योजनाओं से किसी प्रकार से वंचित रह गये लोगों को इस शिविर के माध्यम से ऑन द स्पॉट समस्याओं का निवारण किया गया. इस क्रम में दर्जनों लाभुकों आयुष्मान कार्ड, इ श्रम कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया. इस मौके पर डॉ. बीरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक बीसीएम राहुल सत्यार्थी, अविनेश कुमार, राम कुमार, कृष्णकांत कुमार, गुड़िया कुमारी, साधना सिन्हा, अनिता कुमारी, रवि कुमार, छोटू कुमार, गौरव कुमार मौजूद थे. हसनपुर : प्रखंड के परिदह पंचायत के वार्ड 8 धोबी टोल में अनुसूचित जाति के वैसे लोग जो सरकारी योजना से वंचित हैं इसको लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर शैलेश कुमार, सुजीत कुमार, शोभा रानी, रविंद्र कुमार रजक, सोनम, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, राज कुमार राम, अनार देवी, नाथू राम, पिंकी कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article