Samastipur News:तेजी से बढ़ रही युवाओं में आंख की समस्या

इस बाबत मोरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्जन डॉ केसी विद्यार्थी ने बताया कि इसके पीछे कई कारण हैं.

By Ankur kumar | August 5, 2025 6:42 PM
an image

Samastipur News: मोरवा : युवाओं में आंखों की बीमारियों की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इस बाबत मोरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्जन डॉ केसी विद्यार्थी ने बताया कि इसके पीछे कई कारण हैं. इसमें जीवनशैली, खानपान और तकनीकी उपकरणों का अत्यधिक उपयोग प्रमुख हैं. मोबाइल और कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग आंखों के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हो रहा लगातार स्क्रीन देखने से डिजिटल आई स्ट्रेन होता है. इससे निकलने वाली रेडिएशन और ब्लू लाइट से आंखों पर बुरा असर पड़ता है. काम के बढ़ते बोझ और अनियमित जीवनशैली के कारण खासकर युवा वर्ग के लोग भरपूर नींद नहीं ले पाते. नींद की कमी के कारण भी पर्याप्त नींद न लेने से आंखें सूज जाती है. थकावट महसूस होती है. जिससे रोशनी प्रभावित होता है. युवाओं में अनियमित खानपान का चलन हो गया है. पोषणयुक्त भोजन के बदले फास्ट फूड पर युवा वर्ग ज्यादा जोर दे रहे हैं. पोषण की भी कमी से भी आंखों की रोशनी प्रभावित होती है. विटामिन ए, सी और ई की कमी से आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है. तेज धूप से निकलने वाली रेडिएशन भी आंखों को नुकसान पहुंचाता है. धूम्रपान और शराब का बढ़ता क्रेज भी आंखों की रोशनी के लिए नुकसानदायक होता है. मोतियाबिंद और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है. डॉक्टर ने बताया कि युवाओं में आजकल तेजी से ड्राई आइस सिंड्रोम, मायोपिया, कंजेक्टिवाइटिस, आंखों में जलन, धुंधलापन, एलर्जी और रेटिनोपैथी जैसी समस्या लगातार बढ़ रही है. इन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को कुछ उपाय करने की जरूरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version