Bihar STF: एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई में सरोज कुमार सिंह गिरफ्तार, भारी हथियार और करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

Bihar STF: पुलिस सूत्रों के अनुसार सरोज सिंह प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह की हत्या की साजिश रच रहा था. तकनीकी निगरानी के आधार पर एसटीएफ को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया. इस संबंध में मोहिउद्दीननगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

By Paritosh Shahi | June 6, 2025 7:52 PM
an image

Bihar STF, अनुज शर्मा: बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने समस्तीपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एके-47 और इंसास रायफल जैसे सेना स्तर के हथियारों के साथ कुख्यात अपराधी सरोज सिंह को उसके चार सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. सरोज सिंह पूर्व में बिहार पुलिस का सिपाही रह चुका है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है. छापेमारी में सेना के स्तर के हथियार और भारी दस्तावेज बरामद हुए हैं.

सरोज कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप

सरोज कुमार सिंह वर्ष 2008 में बिहार पुलिस में आरक्षी के रूप में नियुक्त हुआ था. जहानाबाद जिले के यातायात थाना में पदस्थापित रहते हुए उस पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के प्रमाण मिले. इसके बाद उसे पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद द्वारा अनुशासनहीनता और संदेहास्पद आचरण के आधार पर निलंबित कर दिया गया. उसके विरुद्ध मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या की कोशिश, बलवा, आर्म्स एक्ट का उल्लंघन, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं.

छापेमारी में मिले ये हथियार, 22 जाली मुहरें

छापेमारी में एक एके-47 रायफल, 1 मैगजीन , एक इंसास रायफल , एक कारबाइन , .एक 306 बोर रायफल , दुनाली रायफल का बैरल , 145 जिंदा कारतूस, 6 मैगजीन, एक बुलेट मोटरसाइकिल, ज़मीन के दस्तावेज (अनुमानित मूल्य रुपये 1 करोड़ 10 लाख), दो मोबाइल (एप्पल और सैमसंग) और 22 जाली मुहरें बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पता

  • सरोज कुमार सिंह पिता त्रिपुरारी सिंह, सुल्तानपुर पूरब, थाना मोहद्दीनगर, जिला समस्तीपुर
  • परशुराम सिंह पिता स्व. अनिरुद्ध सिंह, सुल्तानपुर पूरब, थाना मोहद्दीनगर, जिला समस्तीपुर
  • मुन्ना यादव पिता स्व. रामपदार्थ यादव, जलालपुर, थाना मोहनपुर, समस्तीपुर
  • विश्वजीत सिंह पिता परशुराम सिंह, सुल्तानपुर पूरब, थाना मोहद्दीनगर, जिला समस्तीपुर
  • निशांत कुमार राय पिता रामानंद राय, भूथरी, थाना बछवाड़ा, जिला बेगूसराय

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

खास बातें

  • पहली बार कोई निलंबित सिपाही संगठित अपराध गिरोह का सरगना बनकर सामने आया है.
  • सेना स्तर के हथियारों की बरामदगी से गिरोह की घातक क्षमता का पता चलता है.
  • करोड़ों की अवैध संपत्ति के दस्तावेज और नकद राशि मिलने से उसके वित्तीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है.
  • दो बड़े अपराधियों की हत्या की साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version