Bihar Crime: बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी की खुशियां गम में बदली
Bihar Crime: समस्तीपुर के मदूदाबाद गांव में लीची के बगीचे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है. परिजन गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. 10 दिन बाद बहन की शादी थी. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 26, 2025 3:02 PM
Bihar Crime: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मदूदाबाद गांव में एक युवक का शव लीची के बगीचे में संदिग्ध अवस्था में मिला है. मृतक की पहचान अर्जुन कुमार के रूप में हुई है जो गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. वह 4 जून को चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए कुछ हफ्ते पहले ही अपने गांव लौटा था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. रविवार रात 9 बजे वह बिना खाना खाए घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा. खोजबीन के दौरान उसका शव घर के पीछे स्थित लीची के बगीचे में एंगल से फंसा हुआ मिला. गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि अर्जुन का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह शादीशुदा था, दो बच्चे भी हैं. 10 जून को वह वापस गुजरात लौटने वाला था और उसने टिकट भी बुक करवा लिया था. ऐसे में उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस अधिकारी का बयान
पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से की जा रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, FIR दर्ज की जाएगी.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .