शादी के 7 घंटे पहले दूल्हे की मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर हत्या का आरोप, बड़ी मां पर साजिश का शक

Bihar Crime: समस्तीपुर के उजियारपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां निकाह से महज 7 घंटे पहले 17 वर्षीय दूल्हे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिवार ने उसकी बड़ी मां पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Abhinandan Pandey | July 3, 2025 10:12 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलभद्रपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बुधवार को निकाह से ठीक सात घंटे पहले 17 वर्षीय मोहम्मद अली हुसैन की संदिग्ध मौत हो गई. परिवार ने उसकी बड़ी मां (भाभी) हसीबुल खातून पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है.

मृतक के पिता मोहम्मद इलियास के अनुसार, अली हुसैन का निकाह उसी दिन शाम 5 बजे तय था. लड़की उसके अपने परिवार की ही रिश्तेदार थी. आरोपी महिला की बहन की बेटी इलियास का आरोप है कि हसीबुल खातून इस रिश्ते के खिलाफ थीं और उन्होंने ही साजिश के तहत कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर बेटे को पिला दिया.

मुंह से निकल रहा था झाग

इलियास ने बताया कि जब वो छोटे बेटे के साथ बाजार निकाह की खरीदारी करने गए थे और पत्नी पड़ोस में थी, तभी घटना हुई. घर लौटने पर देखा कि मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो अली हुसैन मुंह के बल गिरा पड़ा था, मुंह से झाग निकल रहा था. इसी बीच हसीबुल खातून अपने पति अब्बास और दोनों बच्चों के साथ फरार हो चुकी थीं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत जहर से हुई है या आत्महत्या थी.

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

परिवार का दावा है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी. मोहम्मद इलियास और हसीबुल खातून के बीच पहले से जमीन विवाद भी चल रहा था. हाल में अली हुसैन और उसकी मंगेतर को आपत्तिजनक हालत में देखे जाने के बाद, गांववालों की सलाह पर जल्दबाजी में शादी तय की गई थी.

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में इस दिन होंगे शामिल, प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद तारीख का कर दिया ऐलान…

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version