मजिस्ट्रेट की देखरेख में सीजर लिस्ट तैयार
समानांतर अंचल कार्यालय से 10 बोरा से अधिक बरामद कागजात का मजिस्ट्रेट की देखरेख में सीजर लिस्ट तैयार किया जा रहा है. इनमें शुद्धि पत्र, हल्का से संबंधित दाखिल खारिज पंजी, खतियान, रजिस्टर टू के दस्तावेज, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन, 22250 रुपये नकद,कंप्यूटर, प्रिंटर आदि शामिल हैं. इसके अलावे आरोपी के बैंक खाते को भी खंगाला जा रहा है. बरामद दस्तावेज के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट सुमन कुमार की देखरेख में जांच की प्रक्रिया जारी थी. अंचल कार्यालय में सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी की देखरेख में अंचलकर्मी मुस्तैदी से जुटे थे.
कई वर्षों से चल रहा था फर्जी कार्यालय
बरामद कागजत एसडीएम ने बताया कि मोगलचक के उमेश राय के घर में अवैध समानांतर अंचल कार्यालय संचालित किए जाने की शिकायत मिल रही थी. इस कार्यालय में महज एक हल्का का ही नहीं अपितु पूरे अंचल का काम किया जाता था. छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण अंचल व भूमि से संबंधित कागजात बरामद होने से मामले का खुलासा हुआ. सूत्रों की बात माने तो इस तरह का कार्य कई वर्षों से चल रहा था.आश्चर्य की बात यह है कि जिन कागजातों व दस्तावेजों को सरकारी अंचल कार्यालय में होना चाहिए, वे सभी दस्तावेज व कागजात उक्त अवैध समानांतर अंचल से बरामद हुए हैं.वहीं,भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर जमीन संबंधित आवश्यक कागजात की उपलब्धता व जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती थी.
कहते हैं एसडीएम
पटोरी के एसडीएम विकास पांडेय कहते हैं, ” कई महीनों से अवैध समानांतर अंचल कार्यालय संचालित होने की लोगों से शिकायत मिल रही थी. उसके बाद की गई छापेमारी में 10 बोरे से अधिक कागजात, नकद बाइस हजार रुपये से अधिक, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जब्त की गई है. मजिस्ट्रेट द्वारा बरामद कागजातों का सत्यापन कराया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.”
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा