रेलवे ट्रैक पर सो गयी दो बच्चों की मां, जैसे ही गुजरी मालगाड़ी…
मृत महिला की लाश को लेकर भाग गये ग्रामीण, Villagers run away dead body of died woman
By Samir Kumar | March 9, 2020 3:30 PM
समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बसढिया रेलवे हॉल्ट के पास सोमवार को ट्रेन से कट कर एक 35 वर्षीय विवाहिता ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस बात की खबर गांव वालों को लगते ही मृत महिला की लाश को लेकर ग्रामीण भाग गये.
जानकारी के अनुसार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड वार्ड संख्या 3 निवासी आमद अंसारी की 35 वर्षीया पत्नी व दो बच्चों की मां सबला खातून किसी कारणवश बसढिया हॉल्ट 38 नंबर रेलवे गुमटी के पास आयी और दलसिंहसराय से समस्तीपुर की ओर जानेवाली रेलवे लाइन पर लेट गयी. जैसे ही मालगाड़ी वहां से गुजरी, महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस बात की जानकारी परिजनों को लगते ही परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को साथ ले गये. इधर, आरपीएफ के प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि महिला की मौत की खबर मिली है. लाश रेलवे ट्रैक पर नहीं मिला है. इसे लेकर छानबीन की जा रही है.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .