Bihar News: बाया नदी में डूबा भुल्ला सहनी, नेत्रहीन होकर भी बचाई थी 27 लोगों की जान

Bihar News: समस्तीपुर जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के 35 वर्षीय नेत्रहीन नाविक भुल्ला सहनी, जो अब तक 27 लोगों को डूबने से बचाकर मिसाल बना चूका था, वह खुद बाया नदी में डूब गया.

By Rani | July 21, 2025 2:02 PM
an image

Bihar News: शाहपुर पटोरी प्रखंड की चकसाहो पंचायत स्थित दुमदुमा गांव के निवासी भुल्ला सहनी रोज की तरह ही नदी के पास गया था. गांव में एक नाव जलकुंभी में फंसी थी, जिसे निकालने के लिए वह खुद आगे आया लेकिन नाव निकालते समय वह भी जलकुंभी में उलझ गया और देखते ही देखते पानी में डूब गया.

गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंच गए और खुद से खोज शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला, तो उन लोगों ने प्रशासन को इसकी खबर दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में गोताखोरों की मदद से भुल्ला की तलाशी शुरू की गई.

10 वर्ष की आयु से बचा रहा था डूबते लोगों को

बता दें कि झाल मुढ़ी बेचने वाला भुल्ला साहनी बचपन से ही नेत्रहीन था इसके वावजूद वह 27 लोगों की जान बचा चुका था. भुल्ला कभी भी किसी को डूबता देख चुप नहीं बैठता था, चाहे दिन हो या रात वह तुरंत पानी में कूद जाता था. गौतरलब है की किसी भी नेत्रहीन के लिए यह कार्य नामुमकिन जैसा है मगर भुल्ला का कहना था की वह देख नहीं सकता मगर पानी में उसे दूर तक दिखाई देता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

5 महीने पहले मिला था वीरता पुरस्कार

अपनी वीरता के लिए नेत्रहीन भुल्ला को 5 महीने पहले ही पटना में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वीरता पुरस्कार के साथ-साथ प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया था. इसके अलावा 10,000 की राशी भी दी गयी थी. बता दें की अनुमंडल प्रशासन से भी उसे सम्मान प्राप्त था.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: जमीन की रजिस्ट्री को लेकर आया नया नियम, अब ऑफिस के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version