बिहार में STF की बड़ी कार्रवाई, सस्पेंड पुलिस जवान के घर मिले घातक हथियार

Bihar News: मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरोज सिंह उर्फ निमकी सिंह एक साल से सस्पेंड है. गुप्त और संदिग्ध सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स ने छापा मारा है. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है.

By Ashish Jha | June 6, 2025 11:15 AM
feature

Bihar News: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में एक सस्पेंड और विभागीय कार्रवाई झेल रहे पुलिस जवान के घर से घातक हथियार बरामद होने की सूचना मिली है. चर्चा है कि जवान सरोज सिंह के घर से एके 56 और इंसास जैसे राइफल जब्त किए गए हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरोज सिंह उर्फ निमकी सिंह एक साल से सस्पेंड है. गुप्त और संदिग्ध सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स ने छापा मारा है. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है.

पूरे इलाके को किया गया है सील

मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के सुलतानपुर गांव में शुक्रवार को एसटीएफ जवानों ने एक सस्पेंड पुलिस जवान के घर छापेमारी की. इस दौरान ग्रामीणों व पड़ोसी को उनके घर में कैद कर दिया. वहीं फोटो और वीडियो लेने की सख्त मनाही कर दी. करीब एक दर्जन पुलिस वैन से पहुंचे एसटीएफ जवान वैन से निकलते ही सीधे सरोज कुमार सिंह उर्फ निमकी सिंह के घर को चारों ओर से घेर लिया है. वहीं घर के अंदर छापेमारी शुरू कर दी.

पांच संदिग्ध की गिरफ्तार

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ के इस कार्रवाई में सरोज कुमार सिंह उर्फ निमकी सिंह सहित पांच संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है. वहीं इसके घर से एके 56, इंसास राइफल, पुलिस राइफल व बन्दुक 1-1 व गोली बरामद किए जाने की चर्चा है. हालांकि बरामदगी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. चर्चा यह भी है कि एसटीएफ की टीम के पहुंचने पर दोनों ओर से फायरिंग भी हुई है.

एक वर्ष से है सस्पेंड

सरोज कुमार सिंह उर्फ निमकी सिंह पिता त्रिपुरारी सिंह बिहार पुलिस में कार्यरत था. करीब एक वर्ष पहले उसे ससपेंड कर दिया गया था. सस्पेंसन किस कारण से हुई थी यह लोगों को जानकारी नहीं है, लेकिन उसके गतिविधि पर लोगों को शंका थी. समाचार लिखने तक एसटीएफ द्वारा छापेमारी जारी है. आस पास के लोग भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version