Bihar News: बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन धोखाधड़ी का खुलासा, जाने क्या है पूरा मामला

Bihar News: बिहार में समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन खाता में जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ. बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय राजीव कुमार चौधरी ने नगर थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Anshuman Parashar | November 2, 2024 10:05 PM
an image

Bihar News: बिहार में समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन खाता में जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ. बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय राजीव कुमार चौधरी ने नगर थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें बैंक शाखा में नकली स्वर्ण आभूषण देकर गोल्ड लोन स्वीकृत कराने वाले 25 खाता धारकों समेत बैंक शाखा के पैनल स्वर्ण जांचकर्ता को नामजद आरोपित किया है. 

शहर के बैंक आफ बड़ौदा में यह मामला आया

प्राथमिकी में बताया गया है कि विभागीय निर्देशानुसार बैंक आफ बड़ौदा ताजपुर रोड शाखा में स्वर्ण ऋण स्वीकृति करते समय आवेदकों के स्वर्ण आभूषणों की जांच के लिए पैनल स्वर्ण जांचकर्ता के रुप में सिंघिया खुर्द गांव के वार्ड 14 निवासी रामप्रकाश साह के पुत्र मनोज कुमार साह, शंभूपट्टी गांव के वार्ड 08 निवासी रामचंद्र साह के पुत्र अमरजीत साह और ताजपुर रोड धर्मपुर मुहल्ला के स्व. विनोद कुमार के पुत्र राहुल कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया.

ये भी पढ़े: बेत्तिया में फर्जी उत्पाद अधिकारी की खुली पोल, अवैध वसूली के आरोप में एक गिरफ्तार

सही मूल्यांकन नहीं कर पेश की गलत रिपोर्ट

पैनल स्वर्ण जांचकर्ता द्वारा बैंक शाखा में गोल्ड लोन स्वीकृत कराने वाले 25 खाताधारक के गिरवी रखे स्वर्ण आभूषण की शुद्धता का सही मूल्यांकन नहीं किया गया और गलत रिपोर्ट पेश की गई. बाद में उसी रिपोर्ट के आधार पर बैंक शाखा से गोल्ड लोन के लिए नकली सोना गिरवी रखने वाले 25 खाताधारकों के बैंक अकाउंट पर 59 लाख 89 हजार ऋण स्वीकृत कर दिया गया. इधर, हाल ही में 30 सितंबर को जब आंतरिक लेखा परीक्षण के दौरान बैंक में गिरवी रखे स्वर्ण आभूषण की दूसरे पैनल जांचकर्ता से दोबारा जांच कराई गई तो जांच रिपोर्ट में यह सामने आया कि 25 गोल्ड लोन खाताधारकों के बैंक में गिरवी रखा स्वर्ण आभूषण नकली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version