मां की ममता अपार! बेटे के इलाज के लिए मांग रही भीख, आंचल फैलाकर दर-दर भटकी
Bihar News: समस्तीपुर में एक मां अपने बेटे के इलाज के लिए गांव में आंचल फैलाए दर-दर भटक रही है. इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रही है. बेटे के सीने के पास गोली लगी है. मां के साथ घायल युवक के दादा भी लोगों के सामने हाथ फैला कर मदद मांग रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 10, 2025 10:28 AM
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे के इलाज के लिए मां ने गांव में घुमकर भीख मांगी. घर-घर आंचल फैलाए मां बेटे के इलाज के लिए लोगों के आर्थिक मदद की गुहार लगा रही थी. पीड़िता के बेटे को गोली लगी है और इलाज के लिए डॉक्टर ने 45 हजार का खर्च बताया है. गरीब और मजबूर मां ने लोगों के सामने आंचल फैला कर अपने बेटे की जिंदगी की दुहाई मांगी. दरअसल, दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में 12 साल के बालकिशन को गली लग गई थी. गोलीबारी में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है.
“बेटे के इलाज के लिए मांग रही हूं भीख”
बेटे के इलाज के लिए घुमकर भीख मांग रही ललिता देवी ने बताया, “हम गरीब लोग हैं, किसी से कोई विवाद नहीं है. पता नहीं मेरे बेटे को किसने और क्यों गोली मारी. बेटे को सीने और कंधे के बीच में गोली लगी है. बेटे के इलाज के लिए डॉक्टर ने 45 हजार का खर्च बताया है. मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि उसका इलाज करा सकूं. इसलिए मैं गांव में आंचल फैलाकर भीख मांग रही हूं.”
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा
मामले को लकेर एसपी अशोक मिश्रा बोले- कल रात को सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हैं. गोलीबारी के पीछे की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है. शराब के कारोबार की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल घायलों का बयान दर्ज नहीं किया गया है. घायल बयान देने में सक्षम नहीं है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम लोग पीड़ित परिवार से संपर्क कर रहे हैं.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .