सांसद शांभवी चौधरी ने जाहिर की चिंता
वहीं, इस मामले में अब समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने चिंता जाहिर की और इसके साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी को निर्देश भी दिया. दरअसल, अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पोस्ट साझा कर शांभवी चौधरी ने लिखा कि, “दरभंगा स्थित सीएम कॉलेज की पीजी छात्रा 27 जून को लापता हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही हमने उसी दिन स्थानीय थाना प्रभारी से संवाद स्थापित कर मामले की गहराई से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थ.। इसके उपरांत से ही हम निरंतर वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और छात्रा की तलाश जारी है. दुःख की इस घड़ी में हम परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं.”
पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन
आगे शांभवी चौधरी ने यह भी लिखा कि, “हमें न केवल आशा, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि छात्रा शीघ्र ही सकुशल अपने परिवार के पास लौटेगी.” ऐसे में सांसद शांभवी चौधरी की ओर से निर्देश देने के बाद कब तक छात्रा की खोज हो पाती है, यह देखने वाली बात है. इधर, बता दें कि, मंगलवार को परिजन नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी से मुलाकात कर छात्रा की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि, नगर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी पुत्री को बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस इस दिशा में कार्य कर रही है.
27 जून को ही हुई थी लापता
बता दें कि, मोनिका पॉलिटिकल साइंस की पीजी सेकंड ईयर की छात्रा है. वह 27 जून को समस्तीपुर से 7 बजे ट्रेन पकड़कर दरभंगा के सीएम कालेज के लिए निकली थी. दरभंगा पहुंचने के बाद उसने फोन करके बताया था कि, वह राजकुमारगंज में है. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद से ही उसका अता पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों की ओर से पुलिस के सामने बार-बार छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि, क्या कुछ आगे होता है.
Also Read: JP Ganga Path: सीएम नीतीश ने गंगा नदी का उफान देखते ही अधिकारियों को दिया आदेश, 6 लेन पुल का भी लिया जायजा