Bihar News: सांसद शांभवी चौधरी को 6 दिनों से लापता पीजी की छात्रा के लिए हुई टेंशन, अब दे दिया ये बड़ा आदेश

Bihar News: दरभंगा जिले की सीएम आर्ट कॉलेज की पीजी की एक छात्रा पिछले 6 दिनों से गायब है. लगातार खोजबीन जारी है. लेकिन, अब समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने मामले को लेकर चिंता जाहिर की और स्थानीय थाना प्रभारी को बड़ा निर्देश भी दिया.

By Preeti Dayal | July 3, 2025 2:58 PM
an image

Bihar News: खबर दरभंगा से है जहां, सीएम आर्ट कॉलेज की पीजी की एक छात्रा पिछले 6 दिनों से गायब है. उसका कोई अता पता अब तक नहीं चल पाया है. मामले को लेकर 23 वर्षीय छात्रा के पिता पवन कुमार शर्मा ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि, उनकी बेटी कॉलेज गई थी. सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा रहा है. लेकिन, सीसीटीवी फुटेज में कॉलेज से बाहर निकलते हुए नहीं दिखाई दे रही है. बता दें कि, वे पिछले 6 दिनों से लगातार सुबह दरभंगा आते हैं और देर शाम लौट जाते हैं. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

सांसद शांभवी चौधरी ने जाहिर की चिंता

वहीं, इस मामले में अब समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने चिंता जाहिर की और इसके साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी को निर्देश भी दिया. दरअसल, अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पोस्ट साझा कर शांभवी चौधरी ने लिखा कि, “दरभंगा स्थित सीएम कॉलेज की पीजी छात्रा 27 जून को लापता हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही हमने उसी दिन स्थानीय थाना प्रभारी से संवाद स्थापित कर मामले की गहराई से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थ.। इसके उपरांत से ही हम निरंतर वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और छात्रा की तलाश जारी है. दुःख की इस घड़ी में हम परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं.”

पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन

आगे शांभवी चौधरी ने यह भी लिखा कि, “हमें न केवल आशा, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि छात्रा शीघ्र ही सकुशल अपने परिवार के पास लौटेगी.” ऐसे में सांसद शांभवी चौधरी की ओर से निर्देश देने के बाद कब तक छात्रा की खोज हो पाती है, यह देखने वाली बात है. इधर, बता दें कि, मंगलवार को परिजन नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी से मुलाकात कर छात्रा की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि, नगर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी पुत्री को बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस इस दिशा में कार्य कर रही है.

27 जून को ही हुई थी लापता

बता दें कि, मोनिका पॉलिटिकल साइंस की पीजी सेकंड ईयर की छात्रा है. वह 27 जून को समस्तीपुर से 7 बजे ट्रेन पकड़कर दरभंगा के सीएम कालेज के लिए निकली थी. दरभंगा पहुंचने के बाद उसने फोन करके बताया था कि, वह राजकुमारगंज में है. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद से ही उसका अता पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों की ओर से पुलिस के सामने बार-बार छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि, क्या कुछ आगे होता है.

Also Read: JP Ganga Path: सीएम नीतीश ने गंगा नदी का उफान देखते ही अधिकारियों को दिया आदेश, 6 लेन पुल का भी लिया जायजा

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version