Bihar News: बिहार में लीची तोड़ने की सजा, चौथी क्लास की छात्रा को घंटों पेड़ से बांधा

Bihar News: थानाध्यक्ष ने बताया कि वारयल वीडियो मुझे भी मिला है. इसकी जांच करायी गई है,परंतु पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने कार्रवाई होगी.

By Ashish Jha | May 12, 2025 12:16 PM
an image

Bihar News: समस्तीपुर. बिहार में लीची तोड़ने के आरोप में एक बच्ची को पेड़ से बांध दिया गया. मामला समस्तीपुर जिले का है. यहां विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूली छात्रा को पेड़ से बांधने का वीडियो सामने आया है. इसमें बच्ची के दोनों हाथ बांधकर उसे पेड़ से बांध दिया गया है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. घटना के संबंध में बताया गया कि चौथी वर्ग की छात्रा अपने सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी. इस बीच, उसकी कुछ साथी लीची तोड़कर भाग गई और वह पकड़ा गई.

रोने की आवाज सुनकर पहुंचे शिक्षक

लीची बागान की रखवाली कर रही एक महिला ने उसे पकड़कर हाथ बांधकर पेड़ से बांध दिया. काफी देर बाद लड़की की रोने की आवाज सुनकर स्कूल की शिक्षिका और पंचायत समिति सदस्या के हस्तक्षेप के बाद लड़की को बंधन से मुक्त किया गया. लड़की को बांधनेवाली महिला का कहना था कि बच्चों डराने के उद्देश्य से ऐसा किया था. इसमें कोई दूसरा उद्देश्य नहीं था.

पुलिस को आवेदन का इंतजार

बताया जाता है कि यह मामला उस वक्त ही ही दोनों के बीच रफ-दफा हो गया, परन्तु इस बीच इस घटना क्रम का किसी ने इसका वीडियो बना लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वारयल वीडियो मुझे भी मिला है. इसकी जांच करायी गई है,परंतु पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने कार्रवाई होगी.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version