Bihar News: मजदूर की मौत से समस्तीपुर की सीमेंट फैक्ट्री में हंगामा, पुलिस जांच में जुटी

Bihar News: समस्तीपुर जिले के बांगड़ थाना क्षेत्र में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में देर रात एक मजदूर की ट्रक से दबकर हुई मौत के बाद भारी हंगामा हुआ.

By Anshuman Parashar | December 13, 2024 6:30 PM
feature

Bihar News: समस्तीपुर जिले के बांगड़ थाना क्षेत्र में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में देर रात एक मजदूर की ट्रक से दबकर हुई मौत के बाद भारी हंगामा हुआ. आक्रोशित मजदूरों और स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के अंदर और बाहर जमकर तोड़फोड़ की. हालात काबू से बाहर होने पर मौके पर पहुंची पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

घटना का पूरा विवरण

घटना रहीमाबाद सरसौना स्थित सीमेंट फैक्ट्री की है, जहां देर रात झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले मजदूर सूर्यकांत कुमार (22 वर्ष) की ट्रक से दबकर मौत हो गई. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने घायल मजदूर को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शव को लेकर विवाद

मृतक के सहयोगी मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री मैनेजर और अन्य कर्मचारी डेड बॉडी को गंगा में फेंकने के लिए ले जा रहे थे. सुबह तक शव को इधर-उधर घुमाया गया और पूछताछ करने पर मृतक के साथी को धमकाया और पीटा भी गया. इस घटना की खबर मजदूरों और आसपास के लोगों को लगी, तो उन्होंने फैक्ट्री में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मजदूरों और स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी भीड़ जुट गई, जिसने फैक्ट्री के अंदर-बाहर तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया.

ये भी पढ़े: BPSC 70th Exam: पटना में BPSC परीक्षा के बाद बवाल, DM ने छात्र को मारा थप्पड़

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फैक्ट्री के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक सूर्यकांत कुमार झारखंड के पलामू जिले के भोला चंद्रवंशी का बेटा था. परिवार वालों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version