‍Bihar News: समस्तीपुर में एंबुलेंस के अभाव में इमरजेंसी कक्ष में घंटों तड़पता रहा बीमार बच्चा

एंबुलेंस कंपनी की संविदा जब से सरकार की ओर से बदली है, तब से इस प्रकार की परेशानी बढ़ गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को रेफर किए जाने के बाद एंबुलेंस की सुविधा मिलती है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इसको लेकर आनाकानी करता है.

By RajeshKumar Ojha | November 12, 2024 10:43 PM
an image

Bihar News समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में सोमवार की शाम को उस समय अफरा- तफरी का माहौल बन गया, जब मुफस्सिल थाना के सिलौत गांव के छह वर्षीय बीमार बच्चे को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संतोष झा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

हैरान करने वाली बात तब सामने आयी, जब 102 नंबर पर एंबुलेंस बुक करने के लिए पहले तो कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस की सुविधा मिली. तब तक बच्चा इलाज के अभाव में घंटों जमीन की फर्श पर ही तड़पता रहा. परिजनों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और सिविल सर्जन के अलावा डीएम को भी की.

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि बाद में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

बताया जाता है कि एक नवंबर से एंबुलेंस कंपनी की संविदा जब से सरकार की ओर से बदली है, तब से इस प्रकार की परेशानी बढ़ गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को रेफर किए जाने के बाद एंबुलेंस की सुविधा मिलती है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इसको लेकर आनाकानी करता है.

ये भी पढ़ें.. Patna News: बिहटा में भीषण जाम से पटना, आरा रूट पर वाहनों की लगी लंबी कतार, यात्री परेशान

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version