Bihar News: समस्तीपुर में करेह नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के सोहमा गांव में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी जहां करेह नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृतक किशोरों की पहचान सोहमा गांव के सुनील ठाकुर के बेटे कुमार गौरव (12) और रंजीत ठाकुर के बेटे अमर कुमार (13) के रूप में हुई है.
By Anshuman Parashar | November 10, 2024 7:13 PM
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के सोहमा गांव में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी जहां करेह नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृतक किशोरों की पहचान सोहमा गांव के सुनील ठाकुर के बेटे कुमार गौरव (12) और रंजीत ठाकुर के बेटे अमर कुमार (13) के रूप में हुई है. ग्रामीण गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला गया. बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
6 किशोर नदी में नहाने गए थे, जिसमें दो डूब गए
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों किशोर दोपहर में अपने छह साथियों के साथ सरस्वती मंदिर घाट पर नहाने गए थे. नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और अचानक नदी के तीव्र वेग में बहने लगे. इस दौरान चार किशोर किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल हुए और उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला गया. बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी
राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी. इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे दुःख में डूबे हुए हैं. इस घटना में ASI राकेश कुमार, सुनील यादव और उप मुखिया गोपाल यादव भी मौके पर मौजूद थे.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .