Samastipur News:कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ी दो एलएफ बनीं बिहार पुलिस

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ी दो एलएफ बिहार सिपाही भर्ती चयन प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित कर लिया गया है.

By ABHAY KUMAR | May 22, 2025 6:06 PM
feature

Samastipur News: विभूतिपुर : बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ी दो एलएफ बिहार सिपाही भर्ती चयन प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित कर लिया गया है. खोकसाहा गांव के हरिकिशुन महतो एवं सुनीता देवी की पुत्री रवीना कुमारी व इसी गांव के अरुण कुमार महतो एवं सुशीला देवी की पुत्री संगम कुमारी के चयन से इलाके में हर्ष व्याप्त है. बताया जाता है कि गरीबी से जूझते ये दोनों लड़की स्नातक तक कि पढ़ाई की. वर्तमान में दूर देहात द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र खदियाही में एलएफ पद पर कार्यरत है. इस चयन को लेकर जिला कौशल प्रबंधक मनीष कुमार, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख निर्मला किशोर एवं रुपांजलि कुमारी, जिला पार्षद रीना राय, सरपंच वंदना कुमारी, दूर देहात के अध्यक्ष दिनेश कुमार दिनकर, सचिव प्रभु नारायण झा, कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार, रूपेश कुमार, श्रवण कुमार दास, नीतीश कुमार, रचना कुमारी, संजना कुमारी आदि ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version