Bihar Train News: पूर्वांचल एक्सप्रेस में रात के 3 बजे यात्रियों से लूटपाट, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन, लेकिन नहीं पहुंचे सुरक्षाकर्मी

Bihar Train News: पूर्वांचल एक्सप्रेस में आधी रात को यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास हुई. कहा जा रहा कि, ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही. लेकिन, सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए नहीं पहुंचे.

By Preeti Dayal | June 30, 2025 9:49 AM
an image

Bihar Train News: बिहार में एक बार फिर ट्रेन यात्रियों के साथ आधी रात में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है. यह घटना बिहार में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास हुई. आधी रात को करीब 3 बजे यात्रियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस में वैक्यूम कर कई यात्रियों के साथ लूटपाट की और मौके से फरार हो गए.

यात्रियों पैसे और मोबाइल छीने

जानकारी के मुताबिक, करीब चार से पांच लोग ट्रेन पर चढ़े और कई यात्रियों से नकदी और दो से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. कहा जा रहा कि, ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही. लेकिन, सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जीआरपी में शिकायत करने कई यात्री पहुंचे. लेकिन, इस दौरान यात्रियों को डांट-फटकार कर भगा दिया गया. इसके बाद यात्रियों ने रेल मदद पर इसकी शिकायत की. इतना ही नहीं घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी पत्र के जरिये दी.

रेल थानेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण

इधर, घटना की सूचना पर मामले की जांच के लिए रेल एसपी वीणा कुमारी ने डीआईयू गठित किया और रिपोर्ट तलब किया. रेल थानेदार रंजीत कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. यात्रियों के मुताबिक, ढोली स्टेशन के आउटर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस शनिवार रात तीन बजे 25 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. अपराधियों ने वैक्यूम कर पूरी घटना को अंजाम दिया. लेकिन, इस पूरे घटना के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे. वहीं, जब यात्रियों का आक्रोश भड़का तो सुरक्षाकर्मी पहुंचे और वैक्यूम ठीक कर ट्रेन आगे बढ़ाई गई.

Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून फिर होगा मेहरबान, पटना समेत कई जिलों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version