Accident news from Samastipur:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक के निकट एनएच 28 पर एक ढावा के सामने गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक को बस चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये जख्मी युवकों को इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा गांव निवासी शंभू साह के पुत्र अमर कुमार साह (20) के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी उत्तम कुमार साह के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान युवक को बस चालक ने ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस एवं बाइक को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें