Samastipur News:उजियारपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग एसएच 55 के बीच अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़िया असाधर में शुक्रवार की रात हुए एक सड़क हादसे में विरनामा तुला पंचायत के वार्ड 15 निवासी रामबाबू राय उर्फ रामू के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार राय की मौत हो गई. बताया गया है कि सचिन अपनी बाइक पर सवार होकर समस्तीपुर के एक अस्पताल में भर्ती अपनी बीमार बहन को देखने जा रहा था. इसी बीच डढ़िया असाधर में सड़क किनारे लगी एक ट्रैक्टर ट्राली में सचिन के कंधे में टंगी बैग का बेल्ट फंस गया. जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. उसके गिरने के साथ ही सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक तेजी से भागने में सफल रहा. जब तक आसपास के लोग जुटे तब तक युवक दम तोड़ चुका था. लोगों ने घटना की सूचना युवक के स्वजनों के साथ अंगारघाट पुलिस को दी. मृतक के स्वजनों घटनास्थल पर युवक के शव से लिपटकर रोने लगे. जिससे माहौल गमगीन हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने शनिवार को मुरियारो चौक पर सड़क जाम कर मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने, सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, विरेश्वर सिंह, गणेश पासवान दलबल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गये. सीओ आकाश कुमार ने मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये उपलब्ध कराये. तब जाकर लोगों ने सड़क से जाम हटाया. करीब एक घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा. जिससे लोगों को आवागमन में मशक्कत करनी पड़ी.
संबंधित खबर
और खबरें