Left parties news from Samastipur: रूसी क्रांति के महानायक लेनिन की मनी 156 वीं जयंती

मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित शहीद उदय शंकर स्मारक भवन में रूसी क्रांति के महानायक ब्लादिमीर इलिच लेनिन की 156 वीं जयंती मनायी गयी.

By PREM KUMAR | April 22, 2025 11:30 PM
an image

Left parties news from Samastipur:समस्तीपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला इकाई की ओर से मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित शहीद उदय शंकर स्मारक भवन में रूसी क्रांति के महानायक ब्लादिमीर इलिच लेनिन की 156 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगाधर झा ने की. सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लेनिन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को पार्टी के जिला सचिव रामाश्रय महतो, पार्टी राज्य कमेटी सदस्य एवं पूर्व प्राचार्य शाह ज़फ़र इमाम, पार्टी राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार गुप्ता, जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, उपेन्द्र राय, जिला कमिटी सदस्य राम प्रकाश यादव, भोला राय, पूर्व बैंकअधिकारी चन्देश्वर राय, पूर्व सैन्य अधिकारी शमशाद आलम, सेवानिवृत्त अभियंता हरे कृष्ण रजक, सीपीआई नेता शत्रुघ्न पंजी, जनवादी लेखक संघ के कार्यकारी जिला सचिव डॉ. अरुण अभिषेक तथा मो. अयूब ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि दुनिया के इतिहास में पहली बार लेनिन के नेतृत्व में रूस में क्रांति हुई जिसने दुनिया के करोड़ों मजदूरों किसानों को प्रभावित किया. रुसी क्रांति ने दुनिया के दर्जनों पराधीन देशों को भी मुक्ति आंदोलन के लिए प्रेरित किया. कॉमरेड लेनिन दुनिया के इतिहास में मजदूरों किसानों एवं शोषित पीड़ित जनगण के महानायक के रूप हमेशा याद किए जाते रहेंगे. कार्यक्रम में सीटू नेता रघुनाथ राय, संस्कृतिकर्मी चन्देश्वर राय, दिनेश राय, विष्णुदेव शर्मा, भारत भूषण,मो.सकूर, शंभू राय एवं बिगन पटेल सहित दर्जनों की संख्या में वामपंथी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों को किया जागरूक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version