Samastipur News:सलहा चंदन में हुआ भाजपा का बूथ स्तरीय सम्मेलन

प्रखंड के सलहा चंदन में भाजपा का बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए.

By Ankur kumar | July 4, 2025 7:01 PM
feature

Samastipur News:बिथान : प्रखंड के सलहा चंदन में भाजपा का बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती ही पार्टी की असली ताकत है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रामबालक कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि एवं जिला महामंत्री बैद्यनाथ झा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक निषाद, दक्षिणी प्रखंड अध्यक्ष विजय निषाद, उत्तरी प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर कुशवाहा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद महतो, सत्यनारायण ब्रह्मचारी, हसनपुर मंडल अध्यक्ष युगल किशोर सिंह भी मौजूद थे. वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से भाजपा की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की अपील की. सम्मेलन के दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाकर स्वागत किया गया. इस आयोजन से इलाके में भाजपा की सक्रियता बढ़ी है. कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version