Samastipur News:शाहपुर पटोरी : विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजर को अनुमंडल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी विकास पाण्डेय ने अधिकतम गणना प्रपत्र अपलोड करने वाले बीएलओ एवं उक्त कार्य में सहयोग करने के लिए बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किया. मतदान केंद्र संख्या 51 के बीएलओ मो. नईमुद्दीन ने पिछले 2 दिनों में 120 से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड किये हैं. जिसके लिए उन्हें डायरी देकर सम्मानित किया गया. इस कार्य में सहयोग के लिए बीएलओ सुपरवाइजर प्रिंस कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें