Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के वाया नदी स्थित अंदौर सोझी घाट पर मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पानी में उपलाता मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. उसकी पहचान अंदौर के स्व. जोगिंदर राम के पुत्र मंटु राम (26) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मंटू सोमवार की शाम से घर से लापता था. उसकी खोज परिजनों ने काफी की किन्तु उसका पता ठिकाना नहीं मिल सका. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर नदी में उपलाते लाश पर पड़ी. जिसकी सूचना परिजनों व स्थानीय प्रशासन को दी गई. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. जुटी भीड़ द्वारा आशंका जताई जा रही थी कि युवक शौच के लिए उक्त घाट गया होगा, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई होगी. युवक मंद बुद्धि का बताया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक राजेश कुमार सिंह ने प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह मृतक के घर पहुंच कर निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की. मुखिया अनीता देवी के प्रतिनिधि अमरनाथ राय की ओर से कबीर अन्त्येष्टि योजना की राशि परिजनों को प्रदान की गई. माता अंगूठियां देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर हाल बुरा था. जनसुराज के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह, शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, नवनीत झा उर्फ नब्बू झा व पवन राम मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे.
संबंधित खबर
और खबरें