Samastipur News:नदी में मिला तीन दिनों से लापता युवक का शव

थाना क्षेत्र के बाकरपुर चौक स्थित मरगंग नदी में रविवार को तीन दिनों से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

By ABHAY KUMAR | July 20, 2025 7:06 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बाकरपुर चौक स्थित मरगंग नदी में रविवार को तीन दिनों से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी पहचान हसनपुर के स्व. किशन राय के पुत्र अरविन्द राय (40) के रूप में की गई है. एसआई राम कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि युवक तीन दिनों से लापता था. परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे. इसी बीच रविवार की सुबह कुछ लोग नदी किनारे से गुजर रहे थे. जिनकी नजर मरगंग नदी के जल में स्थित जलकुंभी में फंसे शव पर पड़ी. जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. पुलिस की मौजूदगी में शव को पानी से बाहर निकाला गया. युवक पशुपालन कर परिजनों का जीवनयापन करता था. उसकी अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना को लेकर जुटी भीड़ कई तरह की चर्चा कर रही थी. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन के बाद ही स्थिति सामने आयेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version