Samastipur News:विद्यापतिधाम से शाहपुर पटोरी का लापता युवक का शव बरामद
विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के पास रविवार की संध्या झाड़ी में एक युवक का शव होने की जानकारी से सनसनी फैल गयी.
By PREM KUMAR | April 14, 2025 11:10 PM
Samastipur News:विद्यापतिनगर : विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के पास रविवार की संध्या झाड़ी में एक युवक का शव होने की जानकारी से सनसनी फैल गयी. स्टेशन परिसर में आ रही तेज बदबू वाली हवा से वहां लोगों के कान खड़े हो गये थे. सड़े मांस की दुर्गंध की बात करते हुए कतिपय लोग इसकी पड़ताल करने लगे. जिस ओर से दुर्गंध का फैलाव हो रहा था. उस ओर खोजबीन की जाने लगी. चंद मिनटों में ही लोगों को एक सड़ा-गला शव दिखाई पड़ा.
– युवक की हत्या की जतायी जा रही आशंका
बात स्थानीय पुलिस तक पहुंच गई. पड़ताल के दौरान मृत युवक के पास मोबाइल फोन पाया गया. इससे मृतक की पहचान मिनटों में हो गई. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के भभुआ शाहपुर उंडी निवासी मनोहर शर्मा के पुत्र टुनटुन शर्मा (35) के रूप में की गई है. रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक 6 अप्रैल को अपने घर से शिउरा मेला देखने गया था. देर रात तक वापस नहीं आया.
– छानबीन में जुटी संबंधित थाने की पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .