Samastipur News:जांच में खराब मिला केंद्र का बीपी व हीमोग्लोबिन मशीन

प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे आरोग्य दिवस का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया. देवधा पंचायत के बलभद्र आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 का निरीक्षण किया गया.

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 6:43 PM
feature

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे आरोग्य दिवस का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया. देवधा पंचायत के बलभद्र आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 का निरीक्षण किया गया. प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने करते हुए बताया कि आरोग्य दिवस का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. पोषण संबंधी जानकारी देना है. गर्भवती महिलाओं की जांच व संस्थागत प्रसव के साथ परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न साधन बताने हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक किया जाना है. केंद्र पर बीपी मशीन, हीमोग्लोबिन मशीन सही नहीं था. सर्वे रजिस्टर, ड्यू रजिस्टर अपडेट नहीं था. वैक्सीन ग्रीन चैनल किट उपलब्ध नहीं था. आगे से कमी पाने पर कार्रवाई की बात बताई. मौके पर एएनएम फुल कुमारी देवी, हीरा कुमारी, रेणु मिश्रा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version