BPSC Teacher Death: संदिग्ध परिस्थिति में बीपीएससी शिक्षिका की मौत, घर से दूर समस्तीपुर में रहकर करती थी जॉब

BPSC Teacher Death: बिहार के समस्तीपुर में एक बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. शिक्षिका अपने घर से दूर रहकर प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर उसने दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

By Aniket Kumar | April 7, 2025 1:24 PM
an image

BPSC Teacher Death: समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. वह जिले के मोहिउद्दीन नगर के सर्दभैरों गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में नौकरी कर रही थी. रविवार की रात अचानक उनकी मौत हो गई. मृतका की पहचान रोहतास जिले के सासाराम के मोहद्दीगंज गांव के रहने वाले जमुना सिंह की बेटी डिंपल कुमारी के रूप में की गई है. साल 2023 से डिंपल इस स्कूल में कार्यरत थीं.

मकान मालिक ने फोन कर दी जानकारी

मृतका के छोटे भाई राजेश कुमार ने बताया कि सरकारी नौकरी होने के बाद वह मोहिउद्दीन नगर के सुधीर कुमार झा के घर में किराए के मकान में रहती थी. वहीं से उसका स्कूल आना-जाना था. शुरुआत में बीपीएससी शिक्षिका की छोटी बहन भी उसके साथ किराए के मकान में रहती थी, लेकिन जब होली पर दोनों घर लौटी तो छोटी बहन घर पर ही रुक गई और डिंपल वापस समस्तीपुर आ गई. रविवार की रात मकान मालिक ने फोन कर घर पर बताया कि डिंपल की तबीयत खराब है. इसके बाद राजेश अपने चचेरे भाई के साथ समस्तीपुर पहुंचे तो देखा, उनकी तबीयत बहुत खराब थी. वह बेहोशी की स्थिति में थी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल के लिए निकले. इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

DEO ने क्या कहा?

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्राइमरी स्कूल की बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जानकारी मिली है. उनके परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. विभागीय उच्च अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई है.

ALSO READ: नीरा उत्पादकों के लिए खुशखबरी! अब पेड़ मालिक के साथ पासी को भी मिलेगा पैसा

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version