Samastipur News:मुसरीघरारी में शाखा डाकपाल से लूटे 3.60 लाख रुपये

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा शाखा डाकपाल से 3.60 लाख रुपए के लुटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

By PREM KUMAR | June 7, 2025 8:40 PM
an image

Samastipur News:सरायरंजन.मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा शाखा डाकपाल से 3.60 लाख रुपए के लुटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर छीनतई के शिकार शाखा डाकपाल के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाना कांड सं.81/25 दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पीड़ित शाखा डाकपाल अभय कुमार ने कहा है कि वह ओपी हलई क्षेत्र के विक्रमपुर के निवासी हैं। साथ ही गंगापुर में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं। जब वह अपने डाकघर से 3.60 लाख रुपए लेकर अपनी बाइक से उप डाकघर मोरवा में जमा करने जा रहे थे, तभी जमुआरी नदी के किनारे विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर झोले समेत उनके रुपए छीन लिए और गंगापुर चौक की ओर भाग निकले। उनके द्वारा शोरगुल मचाने पर कई स्थानीय लोग वहां जुट गए। सूचना मिलने पर 112 नंबर वाले पुलिस वाहन भी वहां पहुंचे। पर सभी उनसे रुपए छीनने वाले बदमाशों का पता लगाने में असफल रहे।

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version