Samastipur News:मालती में मेधावी छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छात्र-जीवन अति बहुमूल्य और ज्ञान अर्जन करने का अनोखा और सुनहरा अवसर है.

By PREM KUMAR | April 15, 2025 10:19 PM
feature

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के बुद्वा आइटीआइ कॉलेज में पंचायत स्तरीय मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छात्र-जीवन अति बहुमूल्य और ज्ञान अर्जन करने का अनोखा और सुनहरा अवसर है. इसके एक-एक क्षण का उपयोग करने वाला छात्र जीवन में हरेक ऊंचाइयों को छूने में कारगर हो जाते हैं. छात्रों को चाहिए की अपना बहुमूल्य पल मेधाशक्ति अर्जित करने में लगायें क्योंकि मेधावी छात्रों का ही देश और समाज के उत्थान में सबसे अहम योगदान होता है. समारोह में पंचायत के 16 इंटरमीडिएट एवं 26 मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया. छात्रों को समाज के प्रमुख लोगों ने स्कूल बैग, कॉपी, कलम, माला और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए और मेहनत से पढ़ाई करने की अपील की. डॉ अजीत कुमार ने भी छात्रों को पठन-पाठन की सामग्री देकर सम्मानित किया. संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक बैद्यनाथ पोद्दार ने किया. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष व गावपुर के मुखिया अजय कुमार, आइटीआइ के निदेशक गौरव कुमार, रूबी कुमारी, गौड़ी शंकर सिंह, एचएम राजेश कुमार, संजीत कुमार, सोहन पंडित, रामकृष्ण सिंह, प्रो राम सज्जन सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, अमित कुमार, डा मुकेश कुमार राय, राम कुमार सिंह, अवधेश कुमार, पूर्व सरपंच सुनील कुमार सिंह, मो. फूल हसन, कृष्णदेव साह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version