Samastipur News:विभूतिपुर : माकपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल कर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन प्रखंड मुख्यालय के सामने किया. यह पटना और मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म पीड़िता दलित बच्ची के उचित इलाज के अभाव में हुई दर्दनाक मौत के खिलाफ किया गया. शंकर ठाकुर ने पुतला को मुखाग्नि दी. मौके पर श्याम किशोर कमल की अध्यक्षता में सभा हुई. महेश कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार दास, राजीव कुमार राय, शंभू कुमार यादव, सुलेखा कुमारी, मनोज कुमार यादव, उमेश दास, जागेश्वर महतो, क्रान्ति कुमार, रामज्ञान महतो, विद्यानंद विद्यार्थी, राजेश कुमार, बबलू कुमार, लूटन राय, श्याम बिहारी चौरसिया, वासुदेव पोद्दार, चन्द्रभूषण प्रसाद वर्मा, रामबालक सहनी, सुनील कुमार, ललन प्रसाद महतो, दिलीप कुमार यादव, सुरेन्द्र दास ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः चौपट हो चुकी है. स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बदतर है. वक्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें