Samastipur News:इन्द्रवारा व चकपहाड़ में होगा उपचुनाव

प्रखंड के चकपहाड़ और इंद्रवारा में 9 जुलाई को उप चुनाव होगा. चकपहाड़ में पंसस पद के लिए विभा देवी एवं संजू देवी के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा.

By Ankur kumar | June 25, 2025 6:31 PM
an image

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के चकपहाड़ और इंद्रवारा में 9 जुलाई को उप चुनाव होगा. चकपहाड़ में पंसस पद के लिए विभा देवी एवं संजू देवी के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा. वही इंद्रवारा में वार्ड सदस्य पद के लिए रानी कुमारी और संध्या देवी के बीच कांटे की टक्कर होगी. बताया जाता है कि संवीक्षा के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये. अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में अपने चहेते वोटर को गोल बंद करने के लिए निकल पड़े हैं. बताया जाता है कि आठ पदों के लिए उपचुनाव होना था लेकिन बनवीरा में मुखिया, केशो नारायणपुर में सरपंच आदि के निर्विरोध चुने जाने के कारण अब मात्र दो ही पंचायत में चुनाव होंगे. जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने बताया कि मतदान के दो दिन बाद 11 जुलाई को मतगणना की जायेगी. उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेगे. साथ ही सभी निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version