Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के झिल्ली चौक स्थित मुस्कान डीडीएसी में शनिवार को कैंसर जांच आयोजित किया गया. उद्घाटन डीडीएसी के प्रोजेक्ट मैनेजर समीर रजा खान ने किया. मौके पर डीडीएसी के इरका प्रभाग में भर्ती सभी मरीजों की बारी-बारी से जांच करायी गयी. इसके अलावा आसपास के लोगों को जागरुक कर जांच केंद्र तक लाया गया. इसमें खास कर महिलाएं व बुजुर्गों की संख्या ज्यादा दिखी. एसबीआई फाउंडेशन एवं आरएस मेमोरियल कैंसर सोसाइटी पटना की ओर से आयोजित यह कैंप मुफ्त था. शिविर की अध्यक्षता केंद्र के काउंसलर अमित कुमार वर्मा ने की. इसका नेतृत्व सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ वीपी सिंह ने किया. मौके पर डीडीएसी के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर राज कुमार रॉय, डॉ नौशाद आलम, मो. अरशद, राहुल कुमार, संजय पासवान, सितेश कुमार, मनोरंजन कुमार, मनोज कुमार शर्मा, राहुल कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया. मौके पर मेडिकल अफसर डॉ रविश्वर, डॉ काशिफ, डॉ प्रीतिका, स्टाफ नर्स निधि एवं दीप शिखा, लैब टेक्नीशियन रित्विक, प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष राज एवं कैंप कॉर्डिनेटर अंकित कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें