Pahalgam Terror Attack:समस्तीपुर : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ स्थानीय जनसुराज कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पाकिस्तान सरकार और आतंकियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मार्च शहर में स्टेडियम गोलंबर से निकलकर मुख्य मार्ग से समाहरणालय होते हुए सदर अनुमंडल कार्यालय के सामने आंबेडकर स्मारक स्थल पर आकर समाप्त हुई. नेतृत्व कर रहे जनसुराज के जिलाध्यक्ष राजकपूर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में शोक व गुस्से की लहर है. आतंकियों ने तबारतोड़ फायरिंग कर 26 पर्यटक की हत्या कर दी. इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश आक्रोशित हैं. इसे किसी भी रुप में सहन नहीं किया जा सकता, जो भी इस नरसंहार के दोषी हैं, उसे मुंह तोड़ जवाब मिलना चाहिए. इसके लिए भारतवासी एकजुट हैं. मौके पर जनुसराज किसान मोर्चा के स्थानीय जिलाध्यक्ष साकेत, जिला महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा, कोर कमेटी के सदस्य रामबालक पासवान, निरंजन ठाकुर, तारकेश्वरनाथ गुप्ता, इंदु गुप्ता, सत्यनारायण यादव मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें