Samastipur News:पेड़ से टकरायी बेकाबू कार, चार जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के रोसड़ा- सिंघिया सड़क के एसएच 88 पर अगरौल और बलहा गांव के बीच शुक्रवार की दोपहर कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकरायी.

By PREM KUMAR | March 21, 2025 11:31 PM
an image

सिंघिया : थाना क्षेत्र के रोसड़ा- सिंघिया सड़क के एसएच 88 पर अगरौल और बलहा गांव के बीच शुक्रवार की दोपहर कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकरायी. घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को निकलने दौड़ पड़े. कार में फंसे चार लोगों को बाहर निकला. घायलों को उपचार कराने के लिए सीएससी में भर्ती कराया. प्रभारी डा. मुस्लिम अंसारी ने घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया. घायलों की पहचान पटना के गुलशन कुमार, सुमन कुमार और रोसड़ा के रिशु कुमार व रोहित कुमार के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने दो घायल पटना के रिशु कुमार व रोसड़ा के गुलशन कुमार को निजी एम्बुलेंस से बेहतर उपचार कराने को पटना लेकर चले गये. वहीं एक घायल पटना के सुमन कुमार का स्थानीय किसी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं घायल रोहित कुमार को परिजन उपचार कराने के लिए रोसड़ा लेकर चले गये. मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया की सभी घायल धर्म कांटा लगाने का व्यवसाय करते थे. इसी कार्य को लेकर दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान जा रहे थे. स्थानीय पुलिस घटना स्थल व सीएससी पहुंच कर हादसे की तहकीकात की. थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि घटनास्थल पर चौकीदार को लगाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version