Samastipur News:मवेशी पालन कर किसानों में आ रही आर्थिक समृद्धि

प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर गांव स्थित सैदपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से बुधवार को बोनस राशि का वितरण किया गया.

By ABHAY KUMAR | July 9, 2025 6:16 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर गांव स्थित सैदपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से बुधवार को बोनस राशि का वितरण किया गया. इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2021-22 का बोनस राशि किसानों को मुहैया की गई. समिति केंद्र भवन परिसर में आयोजित बोनस वितरण समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आशा देवी ने की. समारोह को संबोधित करते हुए मिथिला मिल्क यूनियन के पथ प्रभारी अमरेंद्र प्रसाद ने किसानों से कहा कि मवेशी पालन कर किसानों में आर्थिक समृद्धि आ रही है. खासकर महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि आपलोगों की मेहनत से ही सुधा डेयरी सर्वाधिक दुग्ध संग्रहण करनेवाली संस्था के रूप में पहचान बना चुकी है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मवेशी पालन कर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है. उन्होंने गुणवत्ता युक्त दुग्ध उत्पादन के लिए मवेशियों की देखरेख और पोषक तत्वों से भरपूर चारा आसानी से मिलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. समारोह में 125 मवेशीपालक किसानों के बीच 75647 रुपये बोनस के रूप में बांटा गया. संचालन स्थानीय समाजसेवी सुरेश प्रसाद साह ने किया. मौके पर सातनपुर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार रंजन, समिति सचिव सिंधु कुमारी, पचपैका पतैली के सचिव रामकरण साह, पचगच्छा समिति सचिव विनोद राय, रामनरेश साह, कमलेश साह, दिनेश कुमार साह, कैलाश साह, कुंदन कुमार, अतुल कुमार, ऋषभ कुमार, प्रियांशु राज, अकलू राय, रीना देवी, जगतारणी देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version