विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूली छात्रा को एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर उसे लेकर फरार हो गया. हालांकि छात्रा के पिता ने थाने में दिये आवेदन में अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने की शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि उसकी पुत्री घटना के दिन घर से स्कूल के लिए निकली थी. देर शाम तक नहीं लौटने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. पता चला कि नंदेनगर बलहा निवासी श्याम बिहारी महतो का पुत्र राकेश कुमार उसकी पुत्री का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया है. आवेदन में आशंका जताई गई है कि आरोपी उसकी पुत्री को मानव तस्करी का शिकार बना सकता है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें